Bank Collapse: डूब गया एक और बैंक, जाने कौन सा है भारत का सबसे सुरक्षित बैंक, देखें

Bank Collapse : इन दोनों बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे उथल-पुथल से आम जनता को अपने जमा की गई पूंजी को लेकर चिंताएं बढ़ गई है। 

Bank Collapse
Bank Collapse

आए दिन कई सारे छोटे बैंक डूबते रहते हैं। बैंक डूबने की यह खबर आम जनता को सचेत कर दिया है। ऐसे में आम जनता को यह जानना बहुत ही जरूरी है 

कि उनके द्वारा जमा किया गया जमा पूंजी किस बैंक में सुरक्षित है और किस बैंक में रखना उचित है। आइए नीचे के लेख में हम इससे जुड़ी डिटेल जानकारी जानते हैं

भारत के टॉप सुरक्षित बैंक 

वर्तमान समय में भारत में कुछ टॉप सुरक्षित बैंक हैं जो क्रमशः आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इनकों डी सिब्स श्रेणी में बताया गया है। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को भारत का सबसे उच्च एवं सार्वजनिक बैंक माना जाता है। निजी क्षेत्र में आइसीआइसीआइ बैंक और एचडीएफसी बैंक को प्रमुख बैंक माना जाता है। 

विशेष सुरक्षा मानदंड 

ऊपर बताएं गए तीनों बैंकों में पूंजी जमा करने पर आरबीआई इन पर विशेष नजर रखता है। इन बैंकों के वित्तीय स्थिति को मॉनिटर भी किया जाता है। वैसे उपयुक्त समय पर सरकार इनका सहायता भी करने के लिए तैयार रहती है।

Conclusion – Bank Collapse

आम नागरिक को यह जानकारी नहीं होता है कि आखिर कौन-कौन से सुरक्षित बैंक हैं। एक सुरक्षित बैंक की पहचान उनके एनपीए स्तर, बैलेंस शीट और ग्राहक सेवा के गुणवत्ता को देखते हुए करना चाहिए। हालांकि हमने आपके ऊपर कुछ बैंक के बारे में जानकारी दिया है जो भारत के टॉप सुरक्षित बैंकों में से आते हैं।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं। 

Leave a Comment